पीएम मोदी ने की डिजिटल इंडिया की शुरुआत
जुलाई महीने की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया योजना से हुई। एक जुलाई को पीएम मोदी ने मेक इंडिया की शुरूआत की। केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर डिजिटल इंडिया को बढावा देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया वीक की शुरूआत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ई लॉकर, ई हॉस्पिटल, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल भी लॉन्च किया।पीएम ने बताया कि आज डिजिटल इंडिया के लिए साढ़े चार लाख के निवेश का एलान हुआ है और इससे 18 लाख नई नौकरियां मिलेंगी। डिजटल भारत के बड़े लक्ष्यों में शामिल है 2019 तक सभी पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना, सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा देना और सभी बड़े शहरों में सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करना। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बैंकिंग क्षेत्र भी विशेष तौर पर योजना को अमल में लाया जाएगा।