बिहार चुनाव में दुश्मनी बनी दोस्ती, नहीं चला मोदी मैजिक
बिहार चुनाव के नतीजे वाले दिन भाजपा आगे थी लेकिन सुबह के 11 बजते ही महागठबंधन साफ तौर पर बाज़ी मारती हुई नज़र आई.. और कुछ ही देर में यह साफ हो गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सहायक पार्टी के नेता लालू यादव अगली सरकार बनाएंगे। आरजेडी और जेडीयू दोनों ने बिहार की 243 सीटों में से 101 पर चुनाव लड़ा था। बता दें कि 2013 तक नीतीश और भाजपा एक दूसरे के साथ थे। इनका 18 साल का लंबा गठजोड़ तब टूटा जब भाजपा ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार घोषित किया। इसके बाद बिहार की राजनीति ने अलग ही रंग ले लिया.. एक-दूसरे के धुर विरोधी नीतीश और लालू ने अपनी दुश्मनी को दोस्ती में बदल दिया था।